शहर की सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 को लेकर शुक्रवार को महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्वच्छता टीम के साथ बैठक लेकर सभी के कार्यों का बारीकी से अकलोकन किया।
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे, संपर्क सूत्र,8103306266
बैठक में महापौर सूरी ने सभी वार्ड दारोग़ाओं के क्षेत्र में कितने स्वच्छता कर्मी प्रतिदिन उपस्थित होते है तथा कितने अनुपस्थित होते है तथा किस वार्ड में कितने कर्मी कार्य में नियुक्त किए गए है,जानकारी लेते हुए सभी के उपस्थिति रजिस्टर की जाँच की और लंबे समय से बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने वालों पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।महापौर ने कहा कि सभी सतर्क हो जाये शहर में सफाई को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायतें नहीं आये,इसको लेकर सभी स्वच्छता निरीक्षक,वार्ड दरोगा कड़ी मेहनत के साथ कार्य करते हुए व्यवस्थाओं को दुरूस्त करें।साथ ही कुछ आवश्यक प्रमुख बिंदुओं जैसे कचरे को पृथक्करण,सभी सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन रखवाएं तथा लोगों को जागरूक व प्रेरित करें कि वे कचरे को डस्टबिन में ही डालें एवं कचरा रोड में फेकने वालों पर चेतावनी व चालानी कार्यवाही करे,डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कार्य में कसावट लाएं,साथ ही पूजन सामग्री एकत्रित किए जाने हेतु फूल-माला गाड़ी नियमित रूप से शहर के सभी मंदिरों व घरों में भेजने, सफाई के बाद कचरे ज़मीन में खुला न छोड़े बैग में रखें,तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध हेतु सभी ठेले वालों,दुकान वालों को समझाइश देते हुए पुनः उपयोग करने वालों पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। बैठक के अगले क्रम में निगमायुक्त नीलेश दुबे ने कहा कि कचरे को गिरने से रोकने हेतु सभी अच्छी सुपरविजन के साथ नियमित रूप से फुल टाइम कार्य करते हुए लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लायें जिससे के शहर को स्वच्छ बनाया जा सके। महापौर सूरी एवं निगमायुक्त श्री दुबे ने सभी स्वच्छता टीम को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 हेतु कड़ी मेहनत व नागरिकों में जागरूकता के साथ शहर को सुंदर स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए हैं साथ ही स्वच्छता के वातारवरण हेतु समस्त नागरिकों से सहयोग की अपील की है जिससे स्वच्छता की दृष्टि से कटनी शहर को उच्चतम स्थान में लाया जा सके। उक्त बैठक में एमआईसी सदस्य प्रभारी सदस्य स्वास्थ्य सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,पार्षद सीमा श्रीवास्तव ,प्र स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी एवं समस्त क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक,वार्ड दारोग़ाओं की उपस्थिति रही।