सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत
श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार ने आज जिला कलेक्ट्रेट दौसा में राजस्थान के लोक कल्याणकारी बजट 2025-26 में की गई घोषणाओं के त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक ली। राज्यमंत्री सुथार ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को बजट 2025-26 में प्रस्तावित योजनाओं, कार्यक्रमों एवं परियोजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय सीमा के भीतर लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए ताकि योजनाओं का लाभ आमजन तक शीघ्र पहुंच सके। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।