यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल माफियाओं से सख्ती से निबटेगी जिला प्रशासन
ब्यूरो रिपोर्ट: सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
☞ यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी अनुनय झा ने किया अहम बैठक

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन, सूचितापूर्ण, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए, जिलाधिकारी अनुनय झा ने संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक बैठक किए। इस दौरान उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि – शत प्रतिशत नकल विहीन परीक्षा कराया जाएगा।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं सचल दल को एक्टिव किया।
उन्होंने साफ तौर से कहा है कि – यूपी बोर्ड की परीक्षा को पूर्ण रूप से नकल विहीन कराना, शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। इसमें किंचित भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
कुल 111 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं:-

यूपी बोर्ड की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 111 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 40119 तथा इण्टर मीडिएट के कुल 32487 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
स्ट्रांग रूम में उत्तर पुस्तिका:-
जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि – उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचा दिया गया है। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि – प्रश्नपत्रों को डबल लॉक आलमारी, 24 घण्टे सीसीटीवी कैमरों की कड़ी निगरानी में रखे।
प्रश्नपत्रों को निकालने और सीलबंद कर रखने की कार्रवाई सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक अपने सामने कराएंगे।
परीक्षा के दौरान हर संदिग्ध पर रहेगी खास नजर :-

यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षा सुचिता पूर्ण, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तथा नकल विहीन कराने के लिए, परीक्षा के दौरान हर संदिग्ध पर पुलिस की खास नजर रहेगी।
संदिग्धों पर नजर रखने एवं पकड़ने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर आंतरिक एवं बाह्य नकल की निगरानी करने और कार्रवाई करने के लिए सभी जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करेंगे।
स्टैटिक मजिस्ट्रेट एक घंटा पूर्व पहुंच जाएंगे:-
परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पूर्व स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएंगे, और परीक्षा समाप्त कराने, उत्तर पुस्तिका को सीलबंद कराने के ही बाद आयेंगे।
कोई दिक्कत हो तो तुरंत बताएं:-

जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि – यदि किसी परीक्षा केंद्र पर कोई दिक्कत हो तो, फौरन बता दें। उन्होंने कहा कि – कक्ष निरीक्षकों से “नो रिलेशन सर्टिफिकेट” जरूर प्राप्त कर लें।
रोशनदान पर जाली लगाएं:-
पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने कहा कि – अगर कोई परीक्षा केंद्र सड़क से जुड़ा हुआ है तो, परीक्षा केंद्र बनाए गए विद्यालय फौरन उनके जंगलों पर महीन जाली लगाएं।
केंद्र से 1 किमी. के दायरे में धारा 144 लागू:-
जिलाधिकारी अनुनय झा ने सख्त निर्देश देते हुए बताया कि – परीक्षा के दौरान केंद्र से 1 किमी. के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की परिधि में आने वाले सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी।
परीक्षा केंद्रों पर मेडिकल टीम रहेगी मौजूद:-

जिलाधिकारी अनुनय झा ने मुख्य चिकित्साधिकारी (C.M.O.) को निर्देशित किया है कि – परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केंद्रों पर दवा के साथ चिकित्सकों की टीम मौके पर मौजूदगी सुनिश्चित करें। केंद्र व्यवस्थापक अपने केंद्र पर क्लॉक रुम सुनिश्चित करें।
नकल माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई:-
जिलाधिकारी ने साफ कहा है कि – नकल करना और नकल कराना दोनों अपराध है। नकल निवारण अध्यादेश 2024 के तहत इसमें 10 वर्ष की सजा, आजीवन कारावास तथा 1 करोड़ रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
यदि कोई नकल करते या नकल कराते पकड़ा जाता है तो उसे, तत्काल जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
मुख्य गेट पर ही ले ली जाएगी पूरी तलाशी:-
परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों की पूरी तलाशी ले ली जाएगी। छात्रों की तलाशी पुरुष अध्यापक तथा छात्राओं की तलाशी महिला अध्यापक के द्वारा ली जाएगी। लेकिन परीक्षा कक्ष में किसी को जूता – मोजा नहीं निकलवाया जाएगा।

दो संकलन केंद्रों पर जमा होंगी उत्तर पुस्तिकाएं:-
परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए जिले के दो विद्यालयों को उत्तर पुस्तिका संकलन केंद्र बनाया गया है। जिसमें सेठ आनंदराम जयपुरिया इण्टर मीडिएट कॉलेज आनंदनगर तथा महराजगंज इण्टर मीडिएट कॉलेज महराजगंज शामिल हैं।
लॉकबुक में दर्ज होगा स्ट्रॉन्ग रूम के खुलने का समय:-
स्ट्रॉन्ग रूम के लिए एक अलग से लॉकबुक बनाया गया है।इसमें स्ट्रॉन्ग रूम के खुलने और बंद होने का समय दर्ज किया जाएगा।
केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में स्ट्रॉन्ग रूम खोला जाएगा।स्ट्रॉन्ग रूम खुलने और बंद होने की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड होगा, और उसका पूरा टाइम लाइन लॉक बुक में दर्ज होगा।

डीएम ऑफिस में दिखेगा बोर्ड परीक्षा का लाइव:-
जिले की कुल 111 परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से जोड़ दिया गया है। इसकी कंट्रोल रूम जिलाधिकारी कार्यालय के सामने कक्ष में बनाया गया है। जहां से जिलाधिकारी व अन्य आला अधिकारी परीक्षा कक्ष के परीक्षा देते छात्रों की गतिविधियों को आसानी से देख सकेंगे। कंट्रोल रूम में 10 कंप्यूटर सेट लगाए गए हैं। एक कंप्यूटर सेट से 10 परीक्षा केंद्रों को जोड़ा गया है। परीक्षा की हर गतिविधियों की गहन निगरानी के लिए हर कंप्यूटर सेट पर आठ घंटे के लिए एक कंप्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर सीधे कंट्रोल रूम को जानकारी मिल जाएगी।
चार जोन और 14 सेक्टर में बंटा परीक्षा केंद्र:-
जिले की 111 परीक्षा केंद्रों को चार जोन और चौदह सेक्टर में बाटा गया है। सभी एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट व जिला स्तरीय अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। ए अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहेंगे।इन अधिकारियों को परीक्षा में नकल रोकने और कार्रवाई के लिए निर्णय लेने की पूरी छूट है।


















Leave a Reply