केशव गुप्ता की रिपोर्ट बदायूं
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गुलफाम अहमद केस में 01 वाँछित नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियानों के अन्तर्गत थाना कोतवाली जनपद बदायूं पर वादी मुकदमा गुलफाम अहमद पुत्र फीरोज अहमद निवासी मोहल्ला नई सराय थाना कोतवाली जनपद बदायूँ द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 04/25 धारा 191(2)/115(2)/309(4)/127(2)/351(2)/351(1)/308(2) बीएनएस के नामजद /वांछित अभियुक्त जैब उर्फ जैद पुत्र विकार निवासी नई सराय कच्ची लीक रंगीन मस्जिद थाना कोतवाली बदायूं स्थायी निवासी मौह्ल्ला मौहम्मद फारूख थाना कोतवाली पीलीभीत को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।