प्रतापगढ़- मान्धाता
- महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा खुशलेश्वर नाथ धाम में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
- श्रद्धालु,हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रहे शिवालय
- बाबा खुशलेश्वर नाथ धाम खुशहाल गंज बाजार मे सभी ग्राम वासीयो ने 10 तरीख को विशाल महाप्रसाद का आयोजन किया है
आज देवों के देव महादेव यानि भगवान शिव की उपासना का पर्व महाशिवरात्रि है।इस पावन मौके पर सुबह से ही बाबा खुशलेश्वर महादेव खुशहाल गंज धाम में भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ भारी संख्या में उमड़ पड़ी है।शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारे लग रहे हैं साथ-साथ जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है।सभी भक्त अपने आराध्य देव को खुश करने के लिए पवित्र गंगाजल शिव भोलेशंकर का जलाभिषेक कर रहे है
जानिए क्या कहते हैं पुरोहित– पुरोहित कहते हैं कि भगवान शिव और पार्वती के मिलन का पर्व महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है।यह पर्व इस बार शुक्रवार को है।मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के पूजन,अर्चन और हवन से भक्तों की मनोकामना सिद्ध होती है।महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक करने वालों को भगवान शिव वांछित फल प्रदान करते हैं।श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए अंदर से लेकर बाहर तक सभी स्थानो पर मान्धाता थाने की पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर मौजूद रही ।
24 घंटे का शिव जाप
सेवा समिति एवं समस्त कांवरिया संघ ने खुशलेश्वर नाथ धाम पर ऊं नमः शिवाय का 24 घंटे का जाप का आयोजन किया गया है शनिवार को हवान पूजन के बाद 10 तरीख को विशाल महाप्रसाद का आयोजन रखा गया खुशहालेशवर नाथ के आयोजक ने सभी क्षेत्र वासी से निवेदन किया है की सभी अधिक से अधिकसंख्या मे पहुंचकर महा प्रसाद को ग्राहण करे।
प्रतापगढ से विष्णु मिश्रा