सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-(ब्यूरो चीफ)
जलदाय विभाग द्वारा 279 कनिष्ठ अभियंताओं का तबादला/पदस्थापन किया गया है। इसी कड़ी में श्रीडूंगरगढ़ सिटी जेईएन बजरंग परिहार का तबादला कोलायत(झझु) किया गया है। एईएन की एक पोस्ट और जेईएन की दो पोस्ट खाली हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ एईएन की पोस्ट पिछले डेढ़ साल से खाली पड़ी है और सेरूणा जेईएन की पोस्ट भी लगभग डेढ़ साल से खाली पड़ी है। अब सिटी जेईएन पड़िहार के तबादले से सिटी जेईएन को पोस्ट भी खाली हो जाएगी। तबादलों के दौर में श्रीडूंगरगढ़ तहसील से भी तबादलों की खबर आई है। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने एक आदेश जारी करते हुए 54 पटवारियों और 13 भू अभिलेख निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। इनमें श्रीडूंगरगढ़ तहसील से लखासर पटवारी सुमन कुमारी को जसरासर तहसील के बिलनियासर भेजा गया है। और नोखा तहसील के मैनसर पटवारी मनीष को ऊपनी लगाया गया है। इसके साथ ही गुसाईंसर के भू अभिलेख निरीक्षक दुर्गनाथ सिद्ध को बीकानेर के केसरदेसर जाटान भेजा गया है। और देशनोक के अति.आ. कानूनगो राजवीर सिंह राठौड़ को बाडेला लगाया गया है। तबादलों की इस उठापटक में निदेशालय कोष एवं लेखा विभाग के निदेशक भूपेश माथुर द्वारा उपकोषाधिकारी और सहायक लेखाधिकारी का भी परस्पर तबादला किया गया है। अरविंद कुमार गर्ग जो वर्तमान में कार्यालय विकास अधिकारी, पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ में सहायक लेखाधिकारी पद पर सेवाएं दे रहे थे, उनको उपकोषाधिकारी (ATO) बनाया गया है। और संदीप पांडिया जो वर्तमान में ATO है, उन्हें पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ में सहायक लेखाधिकारी-। के पद पर भेजा गया है। इसके साथ ही श्रीडूंगरगढ़ में पूर्व में भी अपनी सेवाएं दे चुके रमन बागड़ को पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ में सहायक अभियंता पद के लिए भेजा गया है। और भवानी सिंह को जिला परिषद चुरू भेजा गया है। तबादलों के दौर में श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में भी दो पदों पर हेरा फेरी हुई है। यहां नगरपरिषद चूरू से वरिष्ठ सहायक हरीश गुर्जर को श्रीडूंगरगढ़ भेजा गया है। वहीं जमादार कमल चांवरिया का तबादला सुजानगढ़ नगरपालिका में कर दिया गया है।