सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ ब्युरो चीफ रमाकांत
श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर का शीघ्र निर्माण कार्य शुरु करवाने के लिए श्रीडूंगरगढ़ व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी उमा मित्तल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान व्यापारियों ने नारेबाजी करते ट्रोमा सेंटर जरूरी है और व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। ज्ञापन में व्यापारियों ने ट्रोमा व उपजिला अस्पताल के निर्माण को लेकर हुई गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए शीघ्र निर्माण शुरू किए जाने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि सड़क पर दुर्घटनाओं को लेकर होने के साथ ही कृषि प्रधान क्षेत्र होने के कारण करंट व कीटनाशकों के प्रभाव से घायल लोग भी पहुंचते है। घायलों को तुरंत ईलाज के लिए बीकानेर 70km दूर जाना पड़ता है जिसके कारण घायल रस्ते में दम तोड़ देते है। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि चिकित्सा विभाग के नॉर्म्स के तहत दानदाता परिवार के साथ जो एमओयू हुआ है। उसके अनुसार अंविलंब ट्रोमा सेंटर व उपजिला अस्पताल बनवाया जाए अगर दानदाता परिवार असमर्थता जाहिर करता है।तो राजकोष से तुरंत कार्य शुरू करवाए जाने की मांग की। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक, महामंत्री संजय करनाणी, उपाध्यक्ष सुशील डागा, कोषाध्यक्ष चेनरूप दुगड़, कन्हैयालाल सोमानी, पवन राठी, गोपाल तापड़िया, जगदीश शर्मा, सम्पत पारीक, आमीन अली, उमाशंकर पारीक, मानमल शर्मा, रामचन्द्र मोदी, शशि पांडिया, प्रमोद सोमाणी सहित अनेक व्यापारी शामिल हुए। इससे पूर्व व्यापारियों ने विधायक के नाम भी विधायक लोक सेवा केंद्र पहुंचकर भवानी तावणियां को ज्ञापन सौंपा।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://satyarath.com/wp-content/uploads/2025/01/VID-20250116-WA0070.mp4?_=1