बद्दी मे GMP कम्पनी अचानक बंद
कसौली से पवन कुमार की रिपोर्ट
हिमाचल के बद्दी में स्थित GMP कंपनी द्वारा अचानक गेट पर ताला लगाने से लगभग 170 मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये सभी मजदूर हिमाचली हैं और 15 से 20 साल तक कंपनी में काम कर चुके हैं। कंपनी के shinryo group द्वारा अधिग्रहण किए जाने के बाद मजदूरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
इस मामले में मजदूरों ने बद्दी लेबर कोर्ट में इंसाफ की गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। मजदूरों का आरोप है कि बद्दी की कंपनियां उनका शोषण कर रही हैं और प्रशासन, उद्योग मंत्री और लेबर कोर्ट भी उनकी समस्याओं का समाधान करने में विफल रहे हैं।