सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्युरो चीफ
1.आम रस्ते पर बेच रहा था शराब युवक फरार मामला दर्ज।
शेरुणा थाना पुलिस के एएसआई पूर्णमल,कांस्टेबल मनोज कुमार,श्यामलाल गश्त पर निकले एएसआई पूर्णमल ने बताया कि सूडसर रेलवे फाटक के पास एक जने के शराब बेचने की सूचना मिली। पुलिस दल मौके पर पहुंचा तो यहां आरोपी टेऊ निवासी प्रभुसिंह पुत्र कालूसिंह थैले शराब के पव्वे बेच रहा था। पुलिस को देख कर आरोपी अपना थैला छोड़कर भाग गया पुलिस ने 61 पव्वे देशी शराब के जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल आवड़दान को सौंप दी।
2.युवकों को पिकअप ने मारी टक्कर,हुए घायल मामला दर्ज।
पूनरासर निवासी ओमप्रकाश पुत्र मघाराम ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 9 मार्च को दोपहर को उसका बेटा बाबूलाल और रामप्रताप ज्याणी बाइक पर सामान लेकर गांव से खेत जा रहें थे। तभी अंजनी माता मंदिर के पास रोड पर एक अज्ञात पिकअप चालक ने तेजगति व लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे परिवादी के बेटा बुरी तरह से घायल हो गया और उसका ईलाज ट्रोमा सेंटर में जारी है वहीं उसका दोस्त भी घायल हो गया। मोटरसाइकिल भी पूरी तरह से कुचल दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सत्यवीर को सौंप दी है।