बीकानेर। सोशल मीडिया पर फेमस आर्टिस्ट मोनिका राजपुरोहित के साथ हुए हमले और अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना 9 जनवरी 2025 की शाम की है,जब मोनिका अपने परिवार के साथ शो के लिए बालोतरा जा रही थीं।घटना बालोतरा के जसोल थाना क्षेत्र के पास आसोतरा मंदिर के पास हुई। एफआईआर के अनुसार 30-40 अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। हमलावर हथियारों से लैस थे और उन्होंने मोनिका के ड्राइवर युसुफ के साथ मारपीट की। साथ ही,सभी लोगो के पास बंदुक व हथियार थे। परिवादिया ने बताया कि ड्राइवर युसुफ के साथ मारपीट व मेरी बेटी मोनिका को जबरन गाड़ी में बैठाने के प्रयास किया मैंने उन लोगों को रोकने का प्रयास किया मेरे साथ मारपीट की व मुझे धक्का देकर गिरा दिया तो फिर मेरी बेटी मोनिका के साथ छेडछाड़ की साथ ही अभद्र शब्दो को प्रयोग किया व गंदी गालिया बोलने लगे व मुझे व मेरी बेटी मोनिका को लातो व मुक्को से पीटा और मेरी बेटी मोनिका को अपहरण करने आये वे हमलावर सभी 30-40 अज्ञात व्यक्ति एसएस टाईगर का नाम बता रहे थे और कह रहे थे की हमे एसएस टाईगर ने भेजा है उनमें से एक सुरेश राजपुरोहित आसोतरा व मोनु बना जसोल व अन्य लोग शामिल थे मैने व मेरी बेटी ने किसी तरह बीच बचाव कर वहा से भागे उन्होने हमारा पीछा किया और हम थाने जाने लगे थे तभी हमारी गाडी की रोक दिया जब हम वापिस बीकानेर जाने लगे तो हमे जाने लगे तो हमे जाने नही दिया। सुरेश राजुपुरोहित व मोनु बना व अन्य लोगो ने मेरी गाडी का पीछा किया और हमारे उपर गोलिया चलाई व गाडी का शीशा तोड दिया हम पुरी रात चिय छिपा के बैठे थे व मेरे ड्राईवर की हालत ज्यादा खराब होने के कारण वो गाडी चलाने की हालत में नहीं था। ये सारी घटना आसोतरा मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉड है। उन्होंने मोनिका और उनके पिता के साथ भी दुव्र्यवहार किया और उन्हें लात-घूंसों से मारा। मोनिका ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की और उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया।मोनिका ने सुरेश राजपुरोहित, मोनू बन्ना,एसएस टाइगर और अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर अपहरण,जान से मारने की धमकी और साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही
![](https://satyarath.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-13-at-19.08.17-2-134x300.jpeg)