मांग पत्र
श्रीमान —
जिला पदाधिकारी महोदय सुपौल के नाम
रिपोर्टर वरूण कुमार अवस्थी सुपौल
युवा कांग्रेस बिहार एवं बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के द्वारा श्रीमान को एक पुत्री मांगों का ज्ञापन पांच सदस्य कमेटी के साथ समर्पित कर रहा हूं !
मांग निम्न प्रकार से है
1- सुपौल जिले के सदर अस्पताल में आए दिन मरीज को मीनू के हिसाब से कभी भी खाना नहीं दिया जा रहा है , जबकि सुबह में ब्रेड , अंडा , दूध , मौसमी फल देना चाहिए , वही वही दिन के भजन में चावल दाल हरी सब्जी और दही देना चाहिए जबकि दोपहर के भजन में दही हमेशा नदारत रहती है , शाम को चाय बिस्कुट दिया जाना चाहिए , रात के भजन में रोटी, दाल , हरी सब्जी देना चाहिए , तो रात के भोजन में मरीज को चावल ही दिया जाता है और ऊपर से दो रोटी दिए जा रहे हैं , हमेशा से मरीजों के भोजन में कटौती की जा रही है श्रीमान से निवेदन है कि इसकी जांच कर मरीज को मीनू के हिसाब से खाना उपलब्ध कराई जाए ?
और तो और अस्पताल में पीने के पानी के लिए जो मशीन लगाई गई है वह हमेशा खराब रहता है सदर अस्पताल सुपौल में शुद्ध पीने की पानी की भी परेशानी है इस पर भी श्रीमान ध्यान दिया जाए !
श्रीमान और तो और कोई मरीज अगर गर्म पानी या गर्म दूध को गर्म करने की बात करती है उसके लिए भी अस्पताल में पैसा का मांग आए दिन मरीजों से की जा रही है , बहुत सारे विकलांग अपने काम करने के लिए सदर अस्पताल आते हैं तो पता चलती है जो डॉक्टर क्लीनिक पर है जब वहां जाते हैं तो उनको अस्पताल पहुंचाने की बात कह कर कई घंटे खड़ा कर दिया जाता है फिर उनको वापस घर जाना पड़ता है इस पर भी ध्यान दिया जाए श्रीमान !
समय से जांच कर मीनू के हिसाब से मरीज के लिए खान की उपलब्ध नाश्ते की उपलब्ध के साथ पीने की पानी की उपलब्ध नहीं कराई गई तो फिर बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस इस समस्याओं को लेकर आंदोलन करने को बात हो जाएगी जिसकी सारी जवाब देह राज सरकार और स्वास्थ्य विभाग की होगी !!
भाव दिया
लक्ष्मण कुमार झा
युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव एवं बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के महासचिव सह कोसी के संगठन प्रभारी

















Leave a Reply