सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की देवनारायण कॉलोनी स्थित ओम योग सेवा संस्था की चेयरमैन मंजू देवी ने जानकारी देते हुए बताया। संस्था की सात दलीय योगा टीम ने रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराने के लिए अजब गजब योगाभ्यास शुरू किया है। टीम में शामिल योग विशेषज्ञ राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त संस्था के निदेशक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा सहयोगी योगाचार्य दामोदर बोहरा योगाचार्य राकेश कुमार पडिहार फिटनेस एक्सपर्ट मनीष कुमार धामा बाल योगी योगानंद कालवा व योगिता कालवा तथा महिला योग एक्सपर्ट संस्था चेयरमैन मंजू देवी आदि संस्था निदेशक योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एक्सपर्ट ओम प्रकाश कालवा ने बताया ये रिकॉर्ड बनाने का मुख्य दस उद्देश्य
1.भारतीय योग परम्परा को धरातल पर लागू करवाना।
2. आम आदमी की दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करवाना।
3.हर आयु वर्ग के लोगों को योग के प्रति जागरूक करना।
4. हर व्यक्ति के जीवन में धार्मिक आस्था को मजबूत करना।
5. गौ माता से होने वाले अनगिनत फायदों के बारे में जागरूक करना।
6. इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में सुखी और निरोगी जीवन जीने के लिए प्रेरित करना।
7. बच्चों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्तर से मजबूत करते हुए सर्वांगीण विकास करना।
8. समाज में बढ़ती कुरितियों को रोकना।
9. स्वस्थ और समर्थ समाज का निमार्ण करना।
10. योग परम्परा के महान विद्वान ऋषि मुनियों को उनके द्वारा किए गए कार्यों तथा साधना शक्ति और उनकी भक्ती को सम्मान दिलवाना।
कालवा ने बताया इस रिकॉर्ड से जुड़े हुए सभी वीडियो (ओम कालवा निरोगी जीवन यूट्यूब चैनल व इंस्टाग्राम, योगगुरू ओम कालवा फेसबुक पेज ) सोशल मीडिया के माध्यम से जनहित में जारी किए जाएंगे। ये रिकॉर्ड मुख्यत ओम योग सेवा संस्था श्रीडूंगरगढ़ के अधीन बनेंगे। निदेशक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने सोशल मीडिया के सभी दर्शकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा ये योग के अजब गजब रिकॉर्ड योग एवं फिटनेस एक्सपर्ट की देखरेख में बहुत ही सावधानी पूर्वक किए जाएंगे अतः ये अजब गजब योगाभ्यास आप सभी योग एक्सपर्ट की देखरेख के बगैर न करें।























Leave a Reply