विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम भानुप्रतापपुर ✍️ ✍️ बुदेली में स्वछता ही सेवा हैं थीम पर एन एस एस शिविर का हुआ शुभारंभ।
_________________________
भानुप्रतापपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शा. उ. मा. वि.भानबेडा के छात्र छात्राओं द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत मुंगवाल के आश्रित ग्राम बुंदेली में किया गया । शिविर के शुभारंभ अवसर पर श्री सुनाराम तेता जनपद उपाध्यक्ष भानुप्रतापपुर ग्राम सरपंच महेश उयके उपसरपंच परमेश्वर तेता ग्राम पटेल , गायता, अन्य उपस्थित थे।