पुल निर्माण होने की खबर मिलते ही ग्रामीणों में है खुशी का माहौल
भभुआ व भगवानपुर समेत 13 नए पुलों की मिली स्वीकृती
सौगात : निर्माण किए जाने वाले नए पुलों की मांगी गई विस्तृत जानकारी
मुख्यमंत्री ग्रामीण क्षेत्र योजना से होगा नए पुलों का निर्माण
कैमूर/बिहार
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
कैमूर जिले में भभुआ व भगवानपुर सहित कुल 13 नए पुलों की निर्माण की स्वीकृति ग्रामीण कार्य विभाग ने दी है। वही इन पुलियों का निर्माण मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना से कराया जायेगा। इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता प्रमुख श्रीप्रकाश के द्वारा कैमूर जिले के ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर 13 नए पुलियों की बाबत चेक लिस्ट में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। वही चुनाव के समय इन पुलों के निर्माण के लिए कुदरा के ग्रामीणों ने वोटों का वहिष्कार भी की थी। ये ही नहीं मुख्यमंत्री की सभा में भी पहुंचकर पुल निर्माण को लेकर मांग की थी। इसके बाद जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित समिति जिला संचालन समिति के द्वारा उक्त पुलों के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर ग्रामीण कार्य विभाग को भेजा गया था। इसके आलोक में ग्रामीण कार्य विभाग ने अपनी सहमति देते हुए नए पुलों की बाबत विस्तृत रिपोर्ट व चेक लिस्ट की मांग की है।
वोट बहिष्कार के बाद डीएम ने दिया था आश्वासन:
कुदरा के रामपुर सहित अन्य कई गांवों के लोगों को नदी पर पुलिया नहीं होने के कारण नाव से फिर कई किलोमीटर अधिक दूरी तय कर सफर करना पड़ता था। वही उन लोगों ने चुनाव के समय पुल निर्माण की मांग को लेकर वोट का बहिष्कार किया था। साथ ही चुनाव के वक्त वोट बहिष्कार की जानकारी जब डीएम को मिली, तो डीएम उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर मतदान करने के लिए आग्रह किया। साथ ही आश्वासन दिया गया था कि चुनाव के बाद पुल निर्माण की दिशा में कार्रवाई की जायेगी, लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण से सम्पन्न हो जाने के बाद के बाद डीएम सावन कुमार द्वारा जिला संचालन समिति की बैठक में उक्त सभी पुलिया के निर्माण का प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजा गया, जिस पर विभाग ने अब अपनी सहमति दे दी है। उक्त पुलिया का विस्तृत रिपोर्ट मांगा है।
निर्माण होनेवाले पुलों की सूची
. कुदरा प्रखंड में दुर्गावती नदी पर कुदरा-जहानाबाद पश्चिमी छोर पर महावीर मंदिर से रामपुर चौरसिया पथ में पुल का निर्माण: लंबाई 100 मी, अनुमानित लागत नौ करोड़ रुपये
. रामपुर प्रखंड में शिवपुर गांव में दुर्गावती नदी पर पुल निर्माण लंबाई 100 मीटर, लागत आठ करोड़
. भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत बाराखड घाट के पास सुआरा नदी पर पुल निर्माण: लंबाई 60 मीटर, लागत छह करोड़
. नुआंव प्रखंड में धर्मावती नदी पर मोरथ गांव के पास पुल : लंबाई 70 मीटर, लागत 6.5 करोड़
. सिया पोखर पसपीपरा पथ से मोहनिया के बधीनी पाथ में मुख्य नहर पर क्षतिग्रस्त पुलिया के स्थान पर नया पुलिया का निर्माण: लंबाई 10 मीटर, लागत 30 लाख.
. रामपुर प्रखंड में सवारगढ़ में दुर्गावती नदी पर पुल निर्माण लंबाई 100 मीटर, लागत आठ करोड़
. मोहनिया प्रखंड अंतर्गत कटसरैया से कैथिया के बीच कुदरा नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण लंबाई 90 मीटर लागत, आठ करोड़
..अधौरा में अमरहा के पास गुरुवट नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण: लंबाई 100 मीटर, लागत आठ करोड़
. रामगढ़ प्रखंड में दुर्गावती नदी पर जमुरना गांव के पास पुल निर्माण: लंबाई के 100 मीटर, लागत 9.5 करोड़.
. भभुआ प्रखंड में डुमरैठ पंचायत अंतर्गत खैरा और मरीचांव के बीच मोहनिया घाट पर सुअरा नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण: लंबाई 50 मीटर, लागत पांच करोड़
* भभुआ प्रखंड अंतर्गत कर्मीचक डारीडीह के मध्य सूअरा नदी पर उच्च स्तरीय पुण्य निर्माण लंबाई 70 मीटर, लागत सात करोड़
* मोहनिया रामगढ़ में पांडेबम्हौर से लबेदहा के बीच दुर्गावती नदी पर पुल निर्माण: लंबाई 100 मीटर, लागत 9 करोड़
. कुदरा प्रखंड में गर्रा चौबे नहर पुरैनी के सामने क्षतिग्रस्त पुलिया के जगह नया पुलिया का निर्माण : लंबाई 10 मीटर, लागत 30 लाख