सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर 119वें दिन ग्रामीणों का धरना जारी है । गाँव के युवा, बुजुर्ग एवं बच्चे लम्बे समय से शांति पूर्वक शराब बन्दी की मांग की मांग को लेकर इस कड़ाके की ठण्ड में संघर्षरत है। धरने में बैठे ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। धरनार्थियों का कहना है।
कि 119 दिन धरने को हो गए लेकिन सरकार एवं प्रशासन जनता की आवाज पर अब तक मौन है। ग्रामीणों का कहना है। जब तक ठेका बन्द नही हो जाता तब तक इस कड़ाके की ठंड में संघर्षरत रहंगे। आज धरने पर एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य,नोरंगलाल चोटिया,केशराराम चोटिया,कानाराम,कैलाश बीरबल,रामनिवास,मालाराम,रामकुमार,विजय,किशनलाल मुकेश,देदाराम,किशन चोटिया उपस्थिति रहे ।
















Leave a Reply