श्रीडूंगरगढ़ के सालासर रिड़ी कच्चे मार्ग पर एक वन्य पशु रोझ (नीलगाय) के मौत की सूचना मिली है। गौसेवक गौरीशंकर स्वामी, सतीश सारस्वत और श्याम गिरी ने बताया कि बताया कि यहां पर एक नीलगाय के मृत होकर पड़े होने की सूचना मिली थी। यहाँ आकर देखने पर प्रथम दृष्टया लगता है कि इस नीलगाय को गोली से मारा गया है। सेवादार ने बताया कि रोझ के सिर में एक गहरा घाव है जो गले तक है। और लोगों ने बताया कि कोई गोली चलने जैसी आवाज भी इस दौरान सुनी गई थी। गौसेवक आनन्द जोशी ने बताया कि कुछ दिन पहले भी यहां पर एक मृत नीलगाय को ट्रेक्टर द्वारा फेंके जाने के निशान मिले थे। स्थानीय वन विभाग में सूचना देने पर भी किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही अभी तक नही की गई है।




















Leave a Reply