सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ से पहली बार अयोध्या धाम की पैदल यात्रा करने संघ रवाना हुआ है। इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को क्षेत्रवासियों का भरपूर समर्थन और स्नेह मिल रहा है। रास्ते में उनसे मिलने और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए क्षेत्र के लोग भी आगे आ रहे हैं। बुधवार को क्षेत्र के युवा कार्यकर्ता साजन बोहरा,महेश बोहरा अन्य साथी इन यात्रियों से मिलने भरतपुर पहुंचें एवं भरतपुर से 54 किमी पहले उनके विश्राम स्थल पर मुलाकात की। इस कड़ाके की ठंड में भी लगातार पैदल चल रहे इन रामभक्तों का उत्साह देख युवाओं ने जय श्री राम के जयकारे लगाए तथा उनका स्वागत फूल मालांए पहना कर,पुष्पवर्षा कर किया। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ का मीठा पान खिला कर उनकी कुशल यात्रा की कामना की