सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
आज श्रीडूंगरगढ़ में अजेय यौद्धा महाराजा सूरजमल को भाजपा युवा नेता सुनील तावणीया के नेतृत्व में श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर नमन किया गया। कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्पाजलिं अर्पित की गई एवं तावणियां ने युवाओं को महाराजा सूरजमल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्हें गौरव के तौर पर हमेशा याद करने की जरूरत है। हमारे महापुरुष हमारे स्वाभिमान है। कार्यक्रम में युवा बजरंग जाखड़,मनोज गोदारा मनोज जाखड़,प्रभु स्वामी,लालचंद मेघवाल सहित अनेक युवा शामिल हुए।