सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ के सेवग परिवार द्वारा अपने पिता स्व.टीकमचंद और माता स्व.श्रीमती भंवरी देवी सेवग की पुण्य स्मृति में नागरिक विकास परिषद संस्था को चिकित्सकीय उपकरण भेंट किये गए। जरूरतमंद की सेवा ही महान पुनीत कार्य,।प्रत्येक प्राणी का ये पुनीत कर्तव्य होना चाहिए कि हर जरूरतमंद रोगी की अपने सामर्थ्य के अनुसार तन,मन,और धन् से सेवा करें तभी मानव जीवन की सार्थकता है। कोई भी सेवा और साधन न छोटा होता है और न बड़ा। जहाँ काम आवे सूई, कहाँ करे तरवारी। ये उदगार नागरिक विकास परिषद भवन में चिकित्सा उपकरणों के लोकार्पण समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में भामाशाह परिवार के विजयराज सेवग ने व्यक्त किये। श्री सेवग ने कहा कि परिषद द्वारा किये जा रहे सेवा रूपी यज्ञ में भोजक परिवार की यह एक सेवा रूपी आहुति का सद प्रयास है। श्री बजरंग भोजक ने कहा कि हम सभी को अपने बुजुर्गो और पुण्यआत्माओ कि स्मृति में अर्जन के साथ विसर्जन परमार्थ हेतु करना चाहिए.। साहित्यकार सत्यदीप ने कहा परिषद एक ऐसी सेवाभावी संस्था है जो सेवा के पथ पर निरंतर अग्रसर है। श्रीडूंगरगढ़ पुस्तकालय के मंत्री भंवर भोजक ने अपने उदबोधन में कहा कि कस्बे में भामाशाहो कि कोई कमी नहीं है जरुरत है निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले कार्यकर्ताओ की। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता तुलसीराम चोरड़िया ने भोजक परिवार द्वारा प्रदत्त उपकरणों को अति उपयोगी बताया। जीवन बीमा निगम के श्री के एल जैन ने भामाशाह और परिषद परिवार की सेवाओ को सर्व श्रेष्ठ बताया परिषद के मंत्री जगदीश प्रसाद स्वामी ने दिवंगत स्व टीकमचंद जी सेवग को याद करते हुए कहा कि जब परिषद ने सर्व प्रथम कस्बे में एम्बुलेंस सेवा प्रारम्भ की तो उसके चालान में इनका सहयोग सदैव अविस्मरनीय रहेगा। परिषद को जब भी इनकी सेवा की जरूरत पड़ी ये सदैव तत्पर रहे। मुख्य अतिथि भामाशाह परिवार के मुखिया श्री राजकुमार भोजक,परिषद के सयुंक्त मंत्री सुरेश कुमार भादानी मंचस्थ थे संयोजकीय उदबोधन में परिषद के पूर्व अध्यक्ष,वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीगोपाल राठी ने बताया कि उक्त चिकित्सकीय उपकरण स्व टीकमचंद सेवग और उनकी धर्मपत्नी स्व श्रीमती भंवरी देवी भोजक की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्रों श्री राजकुमार, विजयराज लालचंद सेवग द्वारा प्रदत्त किये गए है। श्री राठी ने परिषद की स्थापना से ले कर भूमि और भवन तक सभी सेवा गतिविधियों का विवरण सदन के समक्ष रखा। ध्यान रहे भोजक परिवार को प्रेरित करने में श्रीगोपाल राठी ने प्रेरक के रूप में महत्त्व पूर्ण भूमिका अदा की। इस अवसर पर भामाशाह परिवार से लालचंद,जितेंद्र,रमेश कुमार, मोहित, श्रीमती वैशाली आकाँक्षा,चैनरूप विद्यमान थे सुशील सेरडिया सत्यनारायण स्वामी,संजय करवा,निर्मल पुगलिया,प्रेम बुच्चा मुनीराम दुसाद,शुभकारण पारीक,परिषद के कोषाध्यक्ष बाल किशन पांडिया सहित अनेक प्रबुद्ध नागरिक गण उपस्तिथ थे। सयोंजन श्रीगोपाल राठी ने किया।