अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी
शिव मंदिर कॉरिडोर: गोला गोकर्णनाथ में ध्वस्तीकरण जारी,
लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में शिव मंदिर कॉरिडोर के निर्माण को लेकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तेजी से हो रही है। इस बीच ध्वस्तीकरण को लेकर नगर के दुकानदारों में विरोध के स्वर भी उठ रहे हैं। मंगलवार को प्रदर्शन भी हुआ। रात करीब 3:00 बजे से ही स्थानीय प्रशासन ने नगरपालिका की दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू कराया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई बुधवार को सूरज उगने के बाद भी जारी रही। एसडीएम गोला विनोद कुमार गुप्ता का कहना है कि कॉरिडोर के लिए जो प्रस्तावित नक्शा है, उसके अनुसार ही ध्वस्तीकरण का कार्य कराया जा रहा है। जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू होगा।