सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ के कालू रोड अभी कुछ देर पहले बाइक और बोलेरो के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को उपजिला अस्पताल लेकर आये प्राथमिक उपचार कराया। गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान 32 वर्षीय कैलाश पुत्र चन्दूलाल तावणियां निवासी तेजरासर के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।