पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार युवती को कुचला, घटना स्थल पर ही हुई युवती की मौत, सड़क जाम।
एंकर= सुपौल जिले के पीपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार पिक अप ने बाइक पर सवार 18 वर्षीय युवती को कुचल दिया है। जिसमे बाइक सवार युवती महेशपुर निवासी 18 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है वहीं बाइक पर सवार युवती की माँ इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
इधर घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने महेशपुर में NH 106 को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है।
घटना की बाबत बताया गया कि महेशपुर निवासी मनोज उर्फ मंटू ठाकुर की बेटी 18 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी अपनी माँ के साथ बाइक से राघोपुर में परीक्षा देकर वापस अपने घर महेशपुर लौट रही थी, इसी दरम्यान महेशपुर में विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप गाड़ी ने उसे कुचल दिया। जिसमें बाइक सवार युवती लक्ष्मी कुमारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। आरोप है कि घटना के समय कुछ ही दूरी पर पुलिस की गाड़ी भी मौजूद थी लेकिन दुर्घटना के बाद भाग रही पिकअप गाड़ी को पुलिस ने नहीं रोका, जिसके चलते स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। फिलहाल सड़क जाम के कारण NH पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। इधर पुलिस प्रशासन द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
बाइट= मृतका के परिजन।
बाइट=स्थानीय ग्रामीण।
कोशी जॉन हेड सहरसा बिहार से शिव नारायण सिंह