अनुराग आनंद
समस्तीपुर बिहार
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की सरायरंजन इकाई द्वारा छात्राओं के आत्मविश्वास में समवर्धंन एवम आत्म रक्षार्थ चलाये जा रहे ‘मिशन साहसी’ अभियान के अंतर्गत छः दिवसीय मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण का शुभारंभ
आज +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय बरबटा सरायरंजन में किया गया। +2 उच्च विद्यालय बरबटा में आयोजित कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शिव सकल महतो जी ने कहा की वर्तमान समय में छात्राओं को मानसिक और शारिरीक रूप से स्वस्थ रहने की आवश्यकता है। यह अभियान छात्राओं के आत्म विश्वास को जागृत करने वाला है। प्रशिक्षक श्री आदर्श कुमार ने कहा की इस प्रशिक्षण से छात्राओं के व्यक्तित्व् में काफी विकास होने की प्रबल संभावना है। कार्यक्रम संयोजक ABVP के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री अनुराग आनंद ने इस प्रशिक्षण के उद्वेशों प्रभावों एवम ABVP द्वारा व्यक्तित्व निर्माण के माध्यम से राष्ट्र पुननिर्माण की अवधारणा पर विस्तार पूर्वक बच्चों को बताया। इस कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन श्री विजय कुमार चौरसिया जी ने किया।मौके पर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं रजनी रंजन, रोहित सर, राजीव सर, मदन मोहन सिंह ,व्यंती प्रिया,शबनम कुमारी, स्वर्णमाला कुमारी, प्रीति सिंह, चंदन कुमार आदि मौजूद रहे।