उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोरसराय में भारत स्काउट गाइड के द्वारा किया गया कार्यक्रम आयोजित
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
रोहतास/बिहार
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरसराय में भारत स्काउट और गाइड का एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। आपको बताते चलें कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापक श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह के द्वारा स्काउट गाइड के झंडा तोलन करके किया गया। आपको बताते हुए चलें कि इस कार्यक्रम में सभी स्काउट और गाइड को कंपास, प्राथमिक उपचार, बायां हाथ मिलाना, स्काउट गाइड चिन्ह, कंपास, आदि की जानकारी दी गई। वही प्रधानाध्यापक ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे जीवन में अनुशासन की काफी महत्व है जो कि भारत स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण में यह सभी सिखाया जाता है स्काउट गाइड को बाल सेना के रूप में जाना जाता है।
वही स्काउट गाइड प्रशिक्षण के प्राप्त प्रमाण पत्र से भारतीय रेलवे में स्पेशल कोटा के तहत बहाली निकलती रहती है इसलिए ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर के सभी छात्र एवं छात्राओं को भाग लेना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय केेे सभी शिक्षक एवं शिक्षिका तथा टोली नायक आरजू, इरफ़ान, अभय कुमार, आर्यन कुमार टोली नायिका नेहा कुमारी, हर्षिका कुमारी, रिंकी कुमारी, निशा कुमारी, सपना कुमारी, सोनाली कुमारी, दीपरानी राज, प्रियंका कुमारी, शारदा कुमारी, पूजा कुमारी के साथ सैकड़ो स्काउट और गाइड मौजूद रहे।