गायत्री मंदिर राजीव नगर शक्तिपीठ में श्री ईश्वर शरण पांडे की उपस्थिति में बैठक हुई संपन्न
आज दिनांक 24/11/2024 को गायत्री परिवार ,जिला विदिशा की एक आवश्यक बैठक विदिशा स्थित राजीव नगर शक्तिपीठ में संपन्न हुई। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि गोष्ठी में मार्गदर्शन हेतु तपोभूमि मथुरा के वरिष्ठ परिजन श्री ईश्वर शरण जी पांडे, उप जोन समन्वयक श्री रघुनाथ जी हजारी, श्री राकेश जी शर्मा कार्यकर्ता तपोभूमि मथुरा, जिला समन्वयक श्री मुकेश जी तिवारी, श्री मनीष जी श्रीवास्तव ,सदस्य उपजोन समन्वयक समिति तथा जिले भर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।श्री ईश्वर शरण जी पांडे ने तपोभूमि मथुरा में नवनिर्मित होने वाले मंदिर के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला, इसके अलावा मथुरा से प्रकाशित होने वाली पत्रिकाओं के विषय में तथा परम पूज्य गुरुदेव के जीवन पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। श्री रघुनाथ जी हजारी ने सभी को मंडीदीप में 13 से 16 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आमंत्रण दिया। गोष्ठी का सफल संचालन तथा आभार व्यक्त जिला समन्वयक मुकेश तिवारी ने किया ।इस बैठक में विदिशा जिले के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद सबने अतिथियों के साथ बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण की।