रिपोर्टर प्रदीप कुमार राय
जिला सारण
स्थान छपरा
अब छपरा ग्रीन सिटी होगा, पहल शुरू।
ग्रीन सिटी को लेकर छपरा नगर निगम ने पहल शुरू किया। अब छपरा ग्रीन सिटी होगा। महापौर, उपमहापौर एवम नगर आयुक्त सुमित कुमार के संयुक्त रूप से पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधा रोपण का उद्घाटन पौधा रोपकर किया गया।
पौधा रोपण का शुरुआत डाकबंगला रोड से किया गया। पौधा रोपण का कार्यक्रम मेन रोड पर किया जाएगा। थाना चौक से लेकर दरोगा राय चौक तक सड़क के दोनो तरफ 150 पौधे लगाए जाएंगे। जिससे छपरा शहर को प्रदूषण नियंत्रण तथा धूलकण से मुक्ति मिलेगी। शहर के लोगों को सांस लेने में जो दिक्कत होती है अब नहीं होगा।

















Leave a Reply