न्यूज़ रिपोर्टर जय राम प्रसाद यादव
सारण (chapra) बिहार
आमी
थाना दिघवारा के अंतर्गत तेज गति से आरही ट्रक ने दोपहिया चालक युवक को रौंदा
दिघवारा थांनांतर्गत आमी हल्ट रेलवे स्टेशन से पूरब बने नव निर्मित पुल के ठीक ऊपर पश्चिम दिशा से आरही ट्रक BR 01
GM 8021
ने पूरब दिशा से आरहे (ग्लैमर BR01BY1598) दोपहिया चालक पंकज कुमार पिता श्री नरेन्द्र पाण्डेय को रौद डाला प्राप्त जानकारी के अनुसार यह युवक ग्राम गायत्री नगर थाना परसा बाजार जिला पटना निवासी था, जो छपरा सादर अस्पताल मे कार्यरत था.
यह घटना दोपहर 11:50 मे घटी,सुचना पाते ही दिघवारा थाना प्रभारी श्री रवि शंकर कुमार ने अपने टीम के सांथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव एवं गाड़ी को अपने कब्जे मे करते हुए परिजन को सूचित किया, साथ ही स्थिति को नियंत्रित करते हुए याता यात को बहाल किया. परिजन के आने के बाद यथोचित परिक्रिया पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंपा.