• नौ हजार पाए गए अपात्र राशन कार्डों से नाम हटेगा।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी : राशन कार्डों से अपात्रों के नाम हटाने को लेकर जिला पूर्ति विभाग द्वारा तेजी से कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान चिन्हित जिले के बड़े किसान और आयकर दाताओं के नाम काटे जाने हैं। अभियान के तहत नौ हजार से अधिक नाम चिन्हित हो गए हैं। जिसमें से छह हजार लोगों के नाम के कार्ड ब्लाक कर दिए गए हैं।
दो हेक्टेयर भूमि का पंजीकरण कराने वाले आए रडार पर धान व गेहूं क्रय केन्द्रों पर बेचने के लिए किसानों को पंजीकरण कराना पड़ता है। इसी पंजीकृत किसानों के आंकड़ों को साक्ष्य मानते हुए पूर्ति विभाग ने ऐसे किसानों को चिन्हित किया है जो दो हेक्टेयर (बीस बीघा) भूमि में फसल लगाने की जानकारी देते हुए पंजीकरण कराया था। इनमें से कुछ किसानों ने अधिक धान बेचा भी था। ऐसे 4029 किसानों का चिन्हीकरण किया गया। जिसमें से 2779 किसानों का नाम राशन कार्ड की पात्रता से हटा भी दिया गया। जिला पूर्ति विभाग द्वारा अपात्रों के नाम को हटाने को लेकर चलाए गए अभियान के तहत आयकर दाताओं के नामों को भी चिन्हित कर चुका है। जिले में कुल 5175 आयकर दाता निकले हैं जो वर्षों से राशन कार्ड की भी सुविधा ले रहे हैं।ऐसे आयकर दाताओं में से 3968 लोगों के नाम राशन कार्ड से अब तक कट चुके हैं। शेष की आन लाइन नाम हटाने की प्रक्रिया विभाग में तेजी से जारी है। अपात्रों के राशन कार्ड से नाम हटने की चल रही कार्रवाई से ग्रामीण क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। क्योंकि जिनके नाम कट रहे हैं वह कोटे पर पहुंचते हैं तो उनके इसकी जानकारी हो रही है।