Advertisement

समस्तीपुर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

 

समस्तीपुर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर

समस्तीपुर: दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व के नजदीक आने पर समस्तीपुर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के द्वारा की गई और कानून-व्यवस्था से लेकर सड़क सुरक्षा तक के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

समस्तीपुर के जिलाधिकारी ने मंगलवार को आयोजित इस समीक्षा बैठक में जिले के सभी थानों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों के संचालन की नियमितता पर विशेष बल दिया। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि कैमरे लगातार कार्यरत रहें और किसी भी परिस्थिति में ये खराब न हों। यह निगरानी सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाती है, अतः इस व्यवस्था में कोई भी ढ़िलाई स्वीकार्य नहीं होगी। प्रत्येक थाना प्रभारी से रिपोर्ट जिला गोपनीय शाखा में भेजने को कहा गया है।


डीएम ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर भी कड़ा रुख अपनाते हुए खनिज विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी पकड़े गए वाहनों पर तय समय सीमा में कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने इस प्रक्रिया में देरी होने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही भी तय करने की बात कही। साथ ही जिला परिवहन अधिकारी को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी पदाधिकारियों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराने का निर्देश दिया गया। विशेषकर, हेलमेट की अनिवार्यता और हिट-एंड-रन मामलों पर गंभीरता से कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।

कानून-व्यवस्था की समीक्षा में डीएम ने दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए घाटों का निरीक्षण, पटाखों की दुकानों की नियमित जांच, और बस स्टैंड जैसी जगहों पर अनाधिकृत वाहनों पर नियंत्रण के निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो और आम जनता को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

बैठक में एसपी अशोक मिश्रा, अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता राजेश सिंह, सभी एसडीओ और एसडीपीओ के साथ अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!