• दरभंगा मेट्रो संभावित रूट दरभंगा बसस्टैंड से एयरपोर्ट लहेरियासराय मुख्यालय होते हुऐ एम्स पहुंचेगी एम्स से एयरपोर्ट।
दरभंगा : आज दिनांक 29.10.2024 को अपराह्न 3.00 बजे दरभंगा नगर निगम के सभागार कक्ष में दरभंगा मेट्रो रूट संरेखण हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पहलीबार मेट्रो संभावित रूट पर चर्चा हुई दरभंगा बसस्टैंड से एयरपोर्ट लहेरियासराय मुख्यालय होते हुऐ एम्स पहुंचेगी एम्स से एयरपोर्ट पहुंचेगी।
उक्त बैठक में गोपाल जी ठाकुर (माननीय संसद), धर्मशिला गुप्ता (संसद, राज्य सभा), माननिया महापौर, उपमहापौर, संजय सरावगी (माननीय नगर विधायक), सुनील चौधरी (विधान पार्षद), स्थाई समिति के सदस्य आमंत्रित है। उक्त बैठक में RITES के अधिकारियों द्वारा दरभंगा मेट्रो के रूट पर प्रस्तुतीकरण दिया गया । उक्त बैठक के आयोजन एवं संचालन के नोडल शैलजा कांत मिश्रा, सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक, दरभंगा नगर निगम ने की।