मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विडियो कांफ्रेंस के माध्यम मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया
(सत्यार्थ न्यूज)
अमित कुमार, पिपरा (सुपौल):
प्रखंड क्षेत्र के दीनापट्टी में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोहिया मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का शिलान्यास विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया। इस मौके पर सांसद दिलेश्वर कामत, विधायक रामविलास कामत, अनिरुद्ध प्रसाद यादव, पूर्व विधायक लखन ठाकुर सहित डीएम कौशल कुमार एसपी शैशव यादव, एसडीओ इन्द्रवीर कुमार व अन्य मौजूद थे वहीं उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव भी वर्चुअल जुड़े। शिलान्यास को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मेडीकल कॉलेज के लिए जमीन दान देने वाले रैयतों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। सामारोह को संबोधित करते हुए सांसद दिलेश्वर कामत ने दीनापट्टी पंचायत के उन सभी रैयतों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस मेडिकल कालेज के लिए जमीन दान में दिया है। उन्होंने कहा सुपौल में चहुंमुखी विकास हो रहा है इसका श्रेय मंत्री विजेंद्र यादव को जाता है। विधायक रामविलास कामत ने कहा कि इस अस्पताल बन जाने के बाद इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा मुख्यमंत्री जी ने बिहार के बिकास के लिए सड़क, बिजली पानी, के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य किये है सुपौल में मेडिकल कॉलेज के साथ साथ सड़कों का जाल बिछाया गया है वहीं रेलवे के क्षेत्र में भी सुपौल का चहुंमुखी विकास हुआ है। वहीं डीएम कौशल कुमार ने मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य कर रहे रहे संवेदक को समय से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। बता दें कि इस मेडिकल कॉलेज परियोजना के अंतर्गत तीन प्रकार के भवनों तथा शैक्षणिक भवन, अस्पताल भवन एवं आवासीय भवन का प्रावधान किया गया है साथ ही सभी प्रकार के आवश्यक मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी जिसमें प्रशासनिक भवन, विभागीय भवन, लेक्चर थियेटर, केंद्रीय पुस्तकालय, परीक्षा भवन, प्रयोगशाला का निर्माण किया जाएगा चिकित्सा महाविद्यालय के साथ 630 वेट अस्पताल के निर्माण का प्रावधान किया गया है इस मेडिकल कॉलेज में विभिन्न प्रकार के बीमारियों के इलाज हेतु आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी अस्पताल में ओपीडी, लेबर रूम, मॉड्यूलर, ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी जांच की सुविधा का भी प्रावधान किया गया है अस्पताल में आधुनिक लॉन्ड्री, रसोई घर, दवा भंडार एवं वितरण कक्ष, सी एस एस डी, टी एस एस यू अग्निशमन एवं मेडिकल गैस पाइपलाइन प्रणाली की व्यवस्था की जाएगी वही आवासीय भवन के अंतर्गत प्राचार्य आवास, अधीक्षक आवास, चिकित्सा आवास, रेजीडेंट चिकित्सक छात्रावास, छात्र-छात्रावास, छात्रा छात्रावास, नर्स छात्रावास भवन का निर्माण किया जाना है साथ ही मरीज के परिजन हेतु धर्मशाला का भी निर्माण किया जाना है। इस पुनीत कार्य के लिए दीनापट्टी पंचायत के करीब सेकरो ग्रामीणों ने दिलेरी दिखाई और 29 एकड़ जमीन बिना मुआवजा लिए बिहार के राज्यपाल को दान किए। इससे सरकार को करीब 25 करोड़ रुपए की बचत हुई। यह कालेज बिहार का 15वां सरकारी मेडिकल कॉलेज होगा। इसका निर्माण करीब 6 सो तीन करोड 68 लाख रुपए की लागत से की जा रही है। मेडिकल कॉलेज व अस्पताल निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजद जिलाध्यक्ष जदयू जिलाध्यक्ष पिपरा नगर परिषद चेयरमैन मनोज सिंह, पूर्व मुखिया कारी प्रसाद यादव, प्रमुख प्रतिनिधि निशांत कुमार उर्फ नेहरू, उपेन्द्र मंडल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।