अमांपुर में 55 विधुत बकाएदारों के काटे कनेक्शन।- विधुत विभाग ने की कार्रवाई
जेई रामजीत राम के नेतृत्व में चलाया अभियान।
संवाददाता जयचन्द्र कासगंज
अमांपुर। क्षेत्र के गांव अभयपुरा और करसाना गांव में विधुत बकाएदारों के विरूद्ध विधुत विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया। 55 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे। एक्सईएन अजय कुमार सविता के दिशा-निर्देश पर एसडीओ गौरव शर्मा संग जेई रामजीत राम ने बिजली विभाग की टीम के साथ क्षेत्र के अभयपुरा एवं करसाना गांव में बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया। इस दौरान 55 बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गए। बिल भुगतान करने वाले कनेक्शन धारकों को मौके पर ही रसीद उपलब्ध कराई गई। इस दौरान टीम ने 60 हजार रूपये की वसूली की। जेई रामजीत राम के नेतृत्व में अभयपुरा गांव में 25 एवं करसाना गांव में 30 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। राजस्व वसूली व डिस्कनेक्शन अभियान में जिन उपभोक्ता पर बिजली बिल काफी समय से बकाया है। उनको जमा न कर पाने की स्थिति में उनके बिजली कनेक्शन को पोल से केबल काटकर डिस्कनेक्ट कर दिया गया। बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को तत्काल रसीद दी गई। जेई रामजीत राम ने लोगों से समय पर बिल अदा करने की अपील की। इस मौके पर एसडीओ गौरव शर्मा, जेई रामजीत राम, विनोद वर्मा, आशू यादव, सर्वेश कुमार, नाजिम, प्रेमपाल, मुकेश कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।