महिला सशक्तिकरण, नारी स्वतंत्रता का प्रतीक है।
संवाददाता जयचन्द्र
कासगंज :- उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान फेज-5 के तहत जनपद कासगंज पुलिस महिला बीट आरक्षी/एंटी रोमियो टीम द्वारा गाँवों/स्कूलों/बाजारों में जाकर महिलाओं/बालिकाओं व युवतियों को उनके अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, साइबर अपराधों व डिजिटल अरेस्ट की जानकारी देकर किया गया जागरूक। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं / बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव, कस्बा, स्कूल, कालेज, बस स्टैण्ड सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही
महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर वृहद स्तर पर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ शक्ति दीदी के रूप में जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है। साइबर हिंसा से सम्बन्धित बिन्दुओं कों इंगित करते हुए विस्तार से जानकार देकर बताया गया कि तकनीकि एवं इण्टरनेट के दौर में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों का सतर्कता एवं सजगता से उपयोग करने तथा साइबर हिंसा एवं किसी अपराध का बोध होने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन पर शिकायत कर पुलिस सहायता प्राप्त करने एवं संचालित महिला हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी विस्तार से दी गई है तथा उपस्थित व्यक्तियो को अपने स्तर से प्रचार प्रसार किये जाने हेतु अवगत कराया गया है । मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सोरों विकास खण्ड के कस्बा सोरों में बाल श्रम के विरोध में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान के दौरान कई स्थानो पर सेवायोजकों द्वारा किशोर श्रमिक नियोजित किये जाना पाये गये । ऐसे सेवायोजको के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु निरीक्षण टिप्पणियां जारी की गई। कुल 07 सेवायोजकों के यहां 07 किशोर श्रमिक कार्यरत पाये गये है । संयुक्त टीम में शाहिद अली खान श्रम प्रवर्तन अधिकारी कासगंज, थाना ए०एच०टी०यू0 प्रभारी अनिल कुमार चाइल्ड वेलफेयर कमेटी से सौरभ यादव टीम मौजूद रहे ।