न्युज रिपोर्टर-भूषण देवकर, बार्शी,सोलापूर, महाराष्ट्र.
बार्शी कोर्ट के सामने अॅडव्होकेट किया एक दिन का अनशन
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के राहुरी में हुई अॅडव्होकेट राजाराम आढाव और अॅडव्होकेट मनीषा आढाव इस दाम्पत्य की हत्या के निषेध में कोल्हापूर के अॅडव्होकेट अभिजित प्रकाश खोत ने किया सोलापूर के बार्शी कोर्ट के सामने एक दिन का अनशन, पीडित परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता मिले,अॅडव्होकेट सुरक्षा लॉ किया जाए,आरोपी को फाँसी कि सजा मिले। इन माँगो के लिए और ज्युनिअर वकील और सिनिअर वकीलों के न्याय्य हक के लिए बार कौन्सिल ऑफ महाराष्ट्र ऍण्ड गोवा इनके विरोध में जिला और तालुका न्यायालय के सामने एक दिन का अनशन, अॅडव्होकेट अभिजित खोत महाराष्ट्र के हर सेशन कोर्ट के सामने करेंगे एक दिन का अनशन।