Advertisement

220 अपराधियों पर ईनाम की घोषणा। हत्या, लूट, डकैती, शराब माफिया, ड्रग्स तस्कर,

220 अपराधियों पर ईनाम की घोषणा। हत्या, लूट, डकैती, शराब माफिया, ड्रग्स तस्कर,
नेपाल डकैत, हथियार तस्कर,बलात्कारी 10 दिनों में सरेंडर का समय।

SP मोतिहारी के व्हाट्सएप नंबर 9431822988 पर सूचना दें, ईनाम पाए, पहचान गुप्त रखी जाएगी और भी अपराधियों की सूची बनाई जा रही है।

संवाददाता – अनुनय कुमार उपाध्याय

मोतिहारी , बिहार

मोतिहारी: बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए मोतिहारी पुलिस ने नया कदम उठाया है। दरअसल बिहार में पहली बार किसी जिले में 200 से ज्यादा अपराधियों पर सामूहिक रूप से इनाम की घोषणा की गई है। मोतिहारी में अपराधियों पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए एक साथ जिला भर के 220 अपराधियों पर सामूहिक इनाम की घोषणा की गई है। इन अपराधियों पर पुलिस ने करीब 38 लाख रुपया के इनाम की घोषणा की गई है। इनाम की राशि किसी भी अपराधी के द्वारा किए गए अपराध की संख्या और उसके प्रकृति के लिहाज से पांच हजार रुपया से लेकर पचास हजार रुपये तक की है।
इनमा की घोषणा मोतिहारी एसपी ने किया है। एसपी ने आज मोतिहारी के 220 अपराधियों की लिस्ट को जारी करते हुए कहा है कि कोई भी उनके सरकारी नंबर पर लिस्ट वाले अपराधियों की सूचना देकर इनाम पा सकता है. सूचना देने वाले की नाम को पूरी तरह से गुप्त रखी जायेगी। एसपी ने इस बात का ख्याल रखा है कि कई बार इलाके की पुलिस की अपराधियों से सांठगांठ होती है। ऐसे में अपराधियों का नाम बताने वाले लोगो को कोई खतरा ना हो इसलिए एसपी ने खुद के नंबर पर सूचना मांगा है। जिले के शराब माफिया, स्प्रिट माफिया,ड्रग्स माफ़िया,क्रिमनल,हत्यारा,चेन स्नेचर की भी पुलिस ने लिस्ट बनाई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!