प्रशांत किशोर ने क्या कहा था
प्रशांत किशोर अपनी पार्टी को लॉन्च करने से पहले ही यह ऐलान कर चुके
थे कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके बाद 2 अक्टूबर को जब प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी का ऐलान किया था तब उन्होंने कहा था पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी। प्रशांत किशोर ने कहा था कि 2025 तक नहीं रुकना है। साल 2024 में ही जन सुराज पार्टी बिहार के दूसरे दलों का हिसाब कर देगी। अगर नवंबर 2024 में होने वाले उपचुनाव में जन सुराज पार्टी जीतती है तो इसका मतलब होगा कि बिहार में दूसरी पार्टियों का सफाया शुरू हो गया। इसके बाद 2025 का लक्ष्य हासिल हो जाएगा।
रिपोर्टर- मुरारी कुमार
जिला- गया-बिहार
दिनांक-18/10/2024
जन सुराज पार्टी के कार्यक्रम का मुख्य समाचार

1.
बेलागंज(गया)-विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव हेतु संभावित उम्मीदवार के नाम की घोषणा
2. प्रशांत किशोर के देर से आने पर भीड़ का सब्र टुटा
3. भीड़ अत्यधिक होने के कारण एवं संभावित उम्मीदवारों का नाम सुनते हीं भीड़ अपनी जगह से खड़े हो गए और जोर जबरदस्ती करने लगा.
4. बताते चले कि गया जिले के बेलागंज विधानसभा में जन सुराज के अलावा RJD, की पार्टी भी अपनी प्रचार जोर -शोर से चल रही.
5. 13 नवंबर को बेलागंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. बेलागंज राजद का गढ़ रहा है. यहां जदयू और जन सुराज कब्जा की तैयारी में है.
6. बेलागंज सीट पर प्रशांत किशोर भी भाग्य आजमाना चाहते हैं. प्रशांत किशोर ने भी बेलागंज से उम्मीदवार देने का फैसला लिया है. जनसुराज पार्टी के टिकट पर अल्पसंख्यक उम्मीदवार को उतारने की तैयारी है. जानकारी के मुताबिक बेलागंज से जन सुराज पार्टी ने प्रोफेसर खिलाफ़त हुसैन को बनाया उम्मीदवार
7. बेलागंज सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे


















Leave a Reply