शाहजहांपुर : मेरठ जोन के आबकारी आयुक्त ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
• मेरठ जोन के आबकारी आयुक्त ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।
रिपोर्टर:-अनुभव शाक्य शाहजहांपुर
शाहजहांपुर : मेरठ जोन के संयुक्त आबकारी आयुक्त की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब के निर्माण,बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णरुप से अंकुश लगाये जाने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिले में राजस्व एवं प्रवर्तन कार्यों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक निकासी कराते हुए गत वर्ष के सापेक्ष न्यूनतम 20% से अधिक राजस्व प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाए। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत यह भी निर्देशित किया गया कि सघन प्रवर्तन कार्य करते हुए अवैध मदिरा की तस्करी, निर्माण एवं बिक्री पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाए साथ ही आबकारी दुकानों की निरंतर जांच की जाए तथा किसी भी दशा में ओवर रेटिंग न होने पाए। अंतर्राज्यीय शराब तस्करी की रोकथाम के लिए जनपद के प्रवेश मार्गों पर जीएसटी की टीमों के साथ की जा रही चेकिंग को निरंतर जारी रखा जाए। मीटिंग में जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने जनपद द्वारा उपभोग आधारित राजस्व प्राप्ति के आकड़ो से संयुक्त आबकारी आयुक्त को अवगत कराया गया।जिस पर शाहजहांपुर के अच्छे प्रदर्शन के कारण संयुक्त आबकारी आयुक्त ने प्रसन्नता व्यक्त की।समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों के साथ जिला आबकारी अधिकारी व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन बरेली भी मौजूद रहे।