रिपोर्टर जयराम प्रसाद यादव, जिला सारण
रास्ट्रीय राज मार्ग 19 पर स्वास्थ्य विभाग की वाहन क्षतिग्रस्त.
सारण जिले के अवतार नगर थान के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर स्वास्थ्य विभाग का गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर बिहार पुलिस पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त लोगों को बचाया।वैसे तो पुलिस के क्रिया-कालापो से आम जनता मे कहीं भय, द्वेष इत्यादि देखा एवं सुना जाता रहा है, लेकिन आज उनके एक और रूप को स्पष्ट रूप से देखा गया जो उनका वास्तविक रूप होना चाहिए,उनके उस आचरण मे देवत्व का भाव देखा गया और वास्तव मे मानवता के फर्ज को अदा करते हुए देखा गया
मैं बात कर रहा हूँ अवतार नगर थाने मे पदस्थापित श्री धर्मेंद्र कुमार (अपर थानाध्यक्ष ), मनोज कुमार यादव (A. S. I), श्रवण कुमार सिंह (A. S. I), सतीश कुमार (P. S. I),अजय कुमार सिंह, और इनके टीम की।
आज दोपहर लग -भग 3 बजे पटना की ओर से आ रही चार पहिया वाहन BR 31A X 2625 ने एक टो -टो को बचाने के क्रम डिवाइडर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। सुचना प्राप्त होते ही उपर्युक्त पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर घटनाग्रस्त वाहन के चालक डॉ. अमितोष आनंद पिता श्री कृष्णा सिंह, मुफसिल थाना छपरा के निवासी और N M C H पटना मे कार्यरत डॉ. आनंद को वाहन से निकाल कर सर्व प्रथम उन्हें पर्याप्त प्राथमिक उपचार किया और उन्हें यथोचित प्रक्रिया के बाद विशेष उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस का या बदला हुआ स्वरुप देखकर आम जनमानस भी आनंदित हो उठे और मन ही मन भगवान को धन्यवाद देने लगे कि इसी प्रकार आप हर जनमानस के अंदर असीम प्रेम और करुणा का भाव प्रकट करें