मोतिहारी में फिर से 3 करोड़ का चरस जब्त, दबोचा गया नेपाली तस्कर
संवाददाता – अनुनय कुमार उपाध्याय।
पूर्वी चंपारण में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रक्सौल थाना क्षेत्र से पुलिस ने बड़ी मात्रा में चरस के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने 12 किलो 150 ग्राम चरस बरामद किया गया है। बरामद चरस का अन्तरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। एसएसबी और जिला पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में नेपाली तस्कर को रक्सौल के लक्ष्मीपुर के पास चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके बैकवार्ड और फॉरवार्ड लिंकेज का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। इससे पहले भी इन इलाकों से मादक तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप रक्सौल आने की जानकारी मिली थी। जिस सूचना के बाद पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एसएसबी की मदद से जाल बिछाया और लक्ष्मीपुर स्थित पावरग्रिड के पीछे बाईपास पर सघन जांच अभियान शुरू किया गया। जहां एक नेपाली युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से मादक पदार्थ की खेप मिली। पुलिस ने तत्काल नेपाली युवक को गिरफ्तार कर लिया। बरामद मादक पदार्थ की जांच करने पर वह चरस निकला। गिरफ्तार नेपाली नागरिक बारा जिला के कलैया थाना क्षेत्र का रहने वाला फुलमान मियां है। जिसने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि वह नेपाल से चरस लाकर रक्सौल में सप्लाई करता है।