सत्यार्थ न्यूज़
रिपोर्टर-मनोज कुमार माली
सुसनेर, सोयत कला
शिक्षक को विद्यार्थियों के द्वारा सम्मान किया वह विदाई दी गई
*सुसनेर आगर मालवा जिला की सुसनेर तहसील के ग्राम खेरिया में एक शिक्षक को स्थानांतरण होने के कारण विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षक को भाव भरी विदाई के साथ सम्मान समारोह रखा गया जिसमें लोगों ने अध्यापक को अपने-अपने रूप से भाव भरी विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने ग्राम के जिला मंदसौर की ओर रवाना किया गय
शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया सुसनेर से अशोक कुमार बामनिया का स्थानांतरण गृह जिला मंदसौर हो जाने पर शाला के विद्यार्थियों और शिक्षको द्वारा भाव भीनी विधाई सह सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कैलाश दांगी द्वारा किया गया इस अवसर पर नवाचारी शिक्षक भेरूलाल ओसारा,अशोक कुमार बामनिया का साफा,श्रीफल और अभिनंदन पत्र कर किया गया साथ ही बीएसी मुकेश पालीवाल तथा हाई स्कूल खेरिया के प्राचार्य जुबेर खान,दिनेश मेहता,ज्योति मेहता,विकास हर्षवाल,संजय ओसारा,त्रिलोकचंद पाटीदार, श्रीमती निर्मला जैन,श्रीमती रेखा दांगी,शाला अध्यक्ष रामेश्वर पंचोली,मोहन कारपेंटर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शालू यादव ,सहायिका रीना यादव तथा जगदीश प्रजापति द्वारा बामनिया जी का सम्मान किया गया*