Advertisement

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था छिंदवाड़ा में 13 जनवरी को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था छिंदवाड़ा में 13 जनवरी को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था छिंदवाड़ा (म.प्र.) द्वारा कैंपस सूचना जारी करते हुए बताया गया है कि दिनांक 13/01/2026 को Vaibhav Enterprises (JDS Group of Companies), बोरगांव, सौंसर द्वारा संस्था परिसर में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत कंपनी द्वारा चयन एवं साक्षात्कार की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।
जारी सूचना के अनुसार प्लेसमेंट ड्राइव के लिए पात्रता मापदंड निर्धारित किए गए हैं। इसमें ITI (इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वायरमैन एवं वेल्डर) तथा डिप्लोमा (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) उत्तीर्ण अभ्यर्थी पात्र होंगे। चयनित अभ्यर्थियों को ₹10,600 से ₹13,800 तक मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। यह अवसर केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है, जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनी/ऑपरेटर पद पर कार्य करने का अवसर मिलेगा। नौकरी का स्थान सौंसर (पांढुर्णा) निर्धारित किया गया है।
इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!