फूल माली समाज ने मनाया अन्नकूट महोत्सव
सत्यार्थ न्यूज़ मनोज कुमार माली सोयत कला नगर से

नगर में अंकूट महोत्सव हुआ सुसनेर नगर में मालीपूरा स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले धर्मशाला में आयोजित किया गया जिसमें फुल माली समाज जनों ने अपने पारंपरिक रूप से प्रतिवर्ष अनुसार या कार्य किया जाता है इसमें समाज के प्रत्येक घर से प्रत्येक व्यक्ति के रूप में एक राशि रूप लिए जाती है चाहे परिवार में कितने सदस्य हो उन सभी को वह राशि चुकानी होती है और प्रत्येक वर्ष सभी लोगों को एक साथ भोजन करने की परंपरा रहती है जो कुछ राशि बच जाती उसे मंदिर निर्माण धर्मशाला निर्माण समाज उत्थान के लिए लिया जाता है समाज में सभी को या राशि में कोई छूट नहीं दी जाती प्रतीक घर के लिए सामाजिक रूप से फूल माली समाज के नाम से एक डायरी बनाई गई है जिसमें सभी सदस्य के नाम उम्र और मोबाइल नंबर लिखे हुए रहते हैं घर में कुल कितने सदस्य कितने की क्या उम्र है पूरा लेख जोखा उसमें लिखा हुआ रहता है जिससे समाज में कुल कितनी जनसंख्या है यह भी अनुमानित किया जा सकता है

















Leave a Reply