जय माता दी नवयुवक दुर्गा पूजा समिति में कलश स्थापना के साथ बैठाई गई नवदुर्गा मूर्ति
ब्यूरो भदोही प्रवीण चौबे
भदोही: शारदीय नवरात्र आश्विन माह, शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू हो जाते हैं। इस बार शारदीय नवरात्र 3 अक्टूबर 2024, दिन गुरुवार से प्रारंभ हो रहे है ।
विगत हर वर्षों के भांति इस वर्ष भी ग्राम सभा कलिक मवैया जय माता दी नवयुवक दुर्गा पूजा समिति मे नवदुर्गा मूर्ति का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्थापना की गई गुरुवार को दोपहर के 12:00 से लेकर 3:00 तक कलश स्थापना कराई गई जहां पर आचार्य पंडित श्री ध्रुव मिश्रा के द्वारा संपन्न कराई गई आचार्य पंडित श्री ध्रुव मिश्रा जी काशी के पावन सर्जनी से चलकर ग्राम सभा कलिक मवैया मे जय माता दी नवयुवक दुर्गा पूजा समिति मैं पधार कर पूरे विधि विधान से पूजा को संपन्न करवाये साथ ही इस कार्यक्रम का कार्यभार और जजमान के रूप में पंडित श्री यज्ञ नारायण दुबे जी के कर कमलों द्वारा पूजा पाठ पूरे विधि विधान से किया जा रहा है जिसमें ग्राम वासियों का बहुत बड़ा योगदान रहा।
और कोनियाँ क्षेत्र के महान प्राचीन कलाकार श्री छोटे लाल चौबे ब्यास जी के द्वारा कोकिला स्वर में नित दिन आरती और माता रानी के भजन का गुणगान किया जा रहा है
जय माता दी नवयुवक दुर्गा पूजा समिति में प्रत्येक दिन माता रानी का प्रसाद हर एक दिन अलग-अलग सम्मानित ग्राम वासियों के द्वारा वितरित किया जाता है जहां पर सुबह एवं संध्या काल माता रानी का आरती साथ में भक्तगणों की लगती है बहुत विशाल भीड जिसमें सभी ग्राम वासी उपस्थित होकर माता रानी की आरती वंदना और प्रसाद वितरण का कार्य संपन्न करवाते हैं ।
जय माता दी नवयुवक दुर्गा पूजा समिति में शुक्रवार को झांकी का भी आयोजन किया गया है झांकी रात के 8:00 से 12:00 तक कराया गया जिसमें लोकप्रिय गायक अतुल मिश्रा तथा उनकी टीम के द्वारा किया गया