राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
एसडीएच दलसिंहसराय के प्रसव कक्ष एवं ओटी के लक्ष्य प्रमाणीकरण को लेकर आरपीएम ने किया निरिक्षण।
समस्तीपुर जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एसडीएच दलसिंहसराय के प्रसव कक्ष एवं ओटी के लक्ष्य प्रमाणीकरण को लेकर टूल किट पर आरपीएम ने सुपरवीजन किया जिसमे सभी आठ पैरामीटर पर मार्किंग की गई. क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा ने बताया अभी प्रसव कक्ष के इंटरनल असेसमेंट में कुल 53% मार्क्स मिले हैं.
जिसमें सर्विस प्रोविजन मे 91%, पेशेंट राइट मे 72%, इनपुट मे 53 %, सपोर्ट सर्विस में 65 %, वैलनेस एंड क्लीनिकल सर्विस में 64 %, इनफेक्शन कंट्रोल में 66%, क्वालिटी मैनेजमेंट में 6%, आउटकम में 5%, मार्क्स मिले हैं. वही ऑपरेशन थिएटर (ओटी ) में कुल 55% मार्क्स मिले हैं. जिसमें सर्विस प्रोविजन मे 72%, पेशेंट राइट मे 82%, इनपुट मे 53 %, सपोर्ट सर्विस में 64%, वैलनेस एंड क्लीनिकल सर्विस में 47%, इनफेक्शन कंट्रोल में 78%, क्वालिटी मैनेजमेंट में 27%, आउटकम में 17%, मार्क्स मिले हैं.जिसका सुपरविजन किया गया है.
क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया डॉक्यूमेंटेशन के लिए एक सप्ताह का समय संबंधित कर्मियों को दिया गया है वही क्वालिटी टूल्स की ट्रेनिंग के लिए डीटीसी मेंबर को नामित किया गया एवं प्रसव कक्ष एवं ऑपरेशन थिएटर का क्वालिटी सर्किल टीम का गठन किया गया है. उन्होंने बताया राज्य स्तर से 30 अक्टूबर तक असेसमेंट किया जाएगा. अस्पताल अधीक्षक एवं हेल्थ मैनेजर चंदन कुमार ने सुनिश्चित किया की 15 दिनों के अंदर तैयारी पूर्ण करके राज्य स्तर को असेसमेंट के लिए रिक्वेस्ट लेटर भेज दिया जाएगा.