विदिशा लोकेशन कुरवाई (म.प्र.)
रिपोर्टर मचल सिंह सत्यार्थ न्यूज़
—–
नवरात्रि एवं दशहरा पर्व की तैयारीयों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई
कुरवाई,
आजिविका मिशन के भवन में विधायक हरि सिंह सप्रे एवं ।जनप्रतिनिधि अधिकारी नवदुर्गा उत्सव समिति नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति मैं शांति समिति की बैठक एसडीपीओ मनीष राज द्वारा ली गई।
बैठक में नवदुर्गा उत्सव समितियों द्वारा नवरात्रि में आनेवाली ।समस्याओं से जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को अवगत कराया। नगर में बिजली के तारों के कारण मूर्तियों के चल समारोह को ।निकालने में होने वाली समस्या से अवगत कराया जिस पर विधायक सप्रे ने तत्काल विद्युत मंडल ।इंजीनियर पवन कोरी को नगर की सर्विस लाइन एवं केवल लाइन को ऊंचा करने के निर्देश दिए नगर की सड़कों पर अति वर्षा के कारण उभर आए गड्ढों को तत्काल भरने के लिए नगर परिषद सीएमओ यासिर मोहम्मद को निर्देश दिए।
मूर्ति विसर्जन के लिए बेतवा नदी के छोटे पुल पर व्यवस्था करने के लिए पुलिस एवं नगर पालिका को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में शासकीय महाविद्यालय जन भागीदारी समिति अध्यक्ष सीताराम सैनी, पूर्व विधायक पानबाई पंथी, बजरंग दल विभाग सहसंयोजक सचिन यादव, तहसीलदार संदीप शर्मा, टी आई राजकुमार यादव सहित नगर परिषद के पाषर्दगण एवं शहर काजी एवं पंडित विपिन बिहारी चौबे उपस्थित थे।