• उत्तर प्रदेश : ‘सनातन धर्म’ के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ एफआईआर
ग़ाज़ीपुर, 29 सितंबर : हिंदू धर्म के खिलाफ गैरकानूनी बयान देने के आरोप में प्रशासन ने सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने रविवार को बताया कि पुलिस ने अफजाल अंसारी के आपत्तिजनक बयान का संज्ञान लिया है। चौकी प्रभारी राजकुमार शुक्ला की शिकायत पर उनके खिलाफ धारा 353 (3) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा था कि गांजा को वैध कर देना चाहिए। लाखों-करोड़ों लोग खुलेआम गांजा पीते हैं। वे इसे भगवान का प्रसाद और भगवान की जड़ी-बूटी कहकर पीते हैं। यदि यह भगवान की जड़ी-बूटी है, तो यह अवैध क्यों है? अपने योगी बाबा से कहो ‘गांजा’ को वैध कर दें। अगर गांजा कानूनन गैरकानूनी है तो धूम्रपान में छूट क्यों है, यह दोहरी नीति नहीं चलेगी। कुंभ में गांजा लेकर मालगाड़ी चलेगी तो खप जाएगी। साधु-संत, महात्मा और समाज के कई लोग बड़े शौक से गांजा पीते हैं।
अंसारी ने दावा किया था कि यकीन न हो तो मेरे साथ ग़ाज़ीपुर के मठों में आकर देख लें। वे लखनऊ में भी सिगरेट पी रहे हैं। मेरी मांग है कि इसे कानून का दर्जा दें।
Leave a Reply