Advertisement

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा शारदीय नवरात्रि, दशहरा, बारावफात व वाल्मीकि जयंती आदि पर्वों के दृष्टिगत थाना सिकन्द्राराऊ पर गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरूओं,

मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा शारदीय नवरात्रि, दशहरा, बारावफात व वाल्मीकि जयंती आदि पर्वों के दृष्टिगत थाना सिकन्द्राराऊ पर गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरूओं,

समाज सेवको एवं आयोजकों के साथ किया गया पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन

हाथरस सिकंदराराऊ पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल व जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से थाना सिकन्द्राराऊ पर शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा व बारावफात व वाल्मीकि जयंती आदि पर्वों के दृष्टिगत थाना सिकन्द्राराऊ व थाना हसायन क्षेत्र के गणमान्य, संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, ग्राम प्रधानों, रामलीला कमेटी के सदस्यों, बारावफात समीति के सदस्यों, वाल्मीकि जयंती समीति के सदस्यों व दुर्गापूजा पण्डाल व्यवस्थापकों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग के दौरान उपस्थित लोगों से वार्ता कर त्यौहार के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी कर सभी से आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्णढंग से मनाने की अपील की गई ।


उन्होंने कहा कि परम्परागत जो आयोजन जिस रूप में अनवरत चले आ रहे है उसी रूप में होगें, किसी भी नई परम्परा की शुरूआत नहीं होगी । साथ ही सभी रामलीला कमेटियों, दुर्गापूजा पण्डाल, बारावफात व वाल्मीकि जंयन्ती आयोजको को आयोजन हेतु अनुमति पत्र लेना अनिवार्य होगा । कोई भी पूजा पण्डाल या धार्मिक आयोजन सर्वाजनिक मार्ग बाधित करके न हो, सर्वाजनिक मार्ग बाधित होने की दिशा में पण्डाल को थोडा इधर-उधर शिफ्ट कर लिया जाए, जिससे आने वाले दर्शनार्थियों को अवागमन के दृष्टिगत कोई अवरोध न पैदा हो इसी क्रम में उपस्थित लोगों को बताया गया कि त्यौहार के दौरान परंपरागत तरीके से ही जुलूस निकाले जाएं तथा कोई भी जुलूस बिना अनुमति के न निकाला जाए तथा निकलने वाले जुलूस एवं उनके रूट आदि की सूचना प्रशासन एवं पुलिस को अवश्य दें, जिससे समुचित पुलिस प्रबन्ध किया जा सकें और शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार संपन्न कराया जा सकें । इसी क्रम मे बताया गया कि सभी दुर्गा पण्डालों में वालंटियर्स मौजूद रहेंगे तथा वालंटियर्स की सूची थाने पर अवश्य दे दें तथा त्योहारों के दौरान डीजे आदि ध्वनि विस्तार यंत्र निर्धारित ध्वनि सीमा तक ही बजाए जाए, नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
साथ ही लोगों को बताया गया कि त्योहारों के दौरान सोशल मीडिया पर अवांछनीय और उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें । पुलिस द्वारा अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर लगातार सोशल मीडिया टीम द्वारा निगरानी की जा रही है। मीटिंग में उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण एवं आपसी भाई-चारे के साथ त्यौहार को मनाने हेतु अपील की गई

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!