न्युज रिपोर्टर – जगदीश जाधव
जनपद नांदेड महाराष्ट्र
स्थान नांदेड
नांदेड -आरक्षण की मांग नांदेड मे मराठा समुदायाने ने पूछा काँग्रेस नेता को सीधा सवाल
आज नांदेड़ में कांग्रेस पार्टी की संभागीय बैठक हुई. उक्त बैठक में महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी रमेश चानिनथला, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले, विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, पूर्व मंत्री सतेज पाटिल मंच पर मौजूद थे और पूरे मराठा समुदाय की ओर से सीधा सवाल पूछा गया था. नांदेड़ के लोगों ने कैमरे के सामने मराठा आरक्षण को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया.
इस मौके पर कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन ने पूरे मराठा समाज का सहयोग किया.
इस मौके पर पूरे मराठा समाज की ओर से कांग्रेस पार्टी के नेता को एक बयान भी दिया गया.



















Leave a Reply