Advertisement

तेली समाज संगठन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, नजुल भूमि पर अवैध निर्माण रोकने और ई-लाइब्रेरी की मांग

तेली समाज संगठन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, नजुल भूमि पर अवैध निर्माण रोकने और ई-लाइब्रेरी की मांग

संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – तेली समाज संगठन, पांढुरना द्वारा अध्यक्ष भूषण केवटे के नेतृत्व में अन्य वरिष्ठ सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में कलेक्टर महोदय को एक ज्ञापन सौंपकर टेकड़ी वार्ड स्थित एस.पी. कार्यालय के समीप नजुल भूमि पर हो रहे कथित अवैध निर्माण कार्य को तत्काल रोकने की मांग की गई है। ज्ञापन में खसरा नंबर 258, 259, 261 एवं 262 की नजुल भूमि पर नियम विरुद्ध निर्माण किए जाने का उल्लेख करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपील की गई है।
ज्ञापन में बताया गया कि पांढुरना के जिला बनने के बाद शासकीय कार्यालयों की स्थापना के लिए नजुल भूमि की पहले ही भारी कमी है। ऐसी स्थिति में नजुल भूमि पर अवैध निर्माण होने से भविष्य में शासकीय कार्यालयों के निर्माण में गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। संगठन ने इस विषय को जनहित से जुड़ा बताते हुए नजुल भूमि को सुरक्षित रखने की मांग की है।


इसके साथ ही तेली समाज संगठन ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक मांग रखते हुए कहा है कि नजुल की भूमि का उपयोग सभी समाज के बच्चों के शैक्षणिक हित में किया जाए। संगठन ने खसरा नंबर 260, 261, 262 एवं 201 की नजुल भूमि ई-लाइब्रेरी (ई-लेबरी) के लिए आवंटित करने की मांग की है, ताकि छात्र-छात्राएं एमपीपीएससी, पीईएस, पटवारी चयन, नीट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकें।
संगठन का कहना है कि ई-लाइब्रेरी की स्थापना से पांढुरना क्षेत्र के युवाओं को उच्च स्तरीय अध्ययन की सुविधा मिलेगी और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएगा।


ज्ञापन की प्रतिलिपि माननीय प्रधानमंत्री कार्यालय, माननीय मुख्यमंत्री महोदय, माननीय करणसिंह वर्मा, माननीय संदीप मोहोड एवं क्षेत्रीय विधायक महोदय को भी प्रेषित की गई है। तेली समाज संगठन ने शीघ्र निर्णय लेकर अवैध निर्माण पर रोक लगाने और ई-लाइब्रेरी हेतु भूमि आवंटन की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया है।ज्ञापन सौंपने वालों में तेली समाज अध्यक्ष भूषण केवटे,खेमराज तितरे, जयंत घोड़े, विष्णु लेंडे, बापू गायधने, राजू कूल्हे,सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!