प्रतिभा को सम्मान,पांढुरना की बेटी पूनम पराते को मिला हौसलों का संबल, रॉयल क्लब अध्यक्ष गणेश बापू बालपांडे ने दी 21 हजार की प्रोत्साहन राशि
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए रॉयल क्लब पांढुरना के अध्यक्ष श्री गणेश बापू बालपांडे ने पांढुरना की होनहार युवा क्रिकेटर पूनम पराते को 21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। यह राशि उन्होंने अपने निजी संसाधनों से देकर पूनम के सपनों को नई उड़ान देने का प्रयास किया।
उल्लेखनीय है कि पूनम पराते आज अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना हो रही हैं, जहाँ वे आगामी 15 दिनों तक विशेष क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगी। इस प्रशिक्षण के बाद यदि चयन हुआ, तो जल्द ही पांढुरना की यह बेटी अरुणाचल प्रदेश की महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करती दिखाई दे सकती है।
प्राप्त प्रोत्साहन राशि से पूनम अपने लिए आवश्यक क्रिकेट किट एवं खेल उपकरण खरीदेगी, जिससे उसके अभ्यास और प्रदर्शन में और निखार आएगा। इस अवसर पर श्री गणेश बापू बालपांडे ने भावुक होते हुए कहा कि वे स्वयं क्रिकेट के प्रति गहरा लगाव रखते हैं, परंतु उन्हें कभी इस स्तर तक पहुँचने का अवसर नहीं मिल सका। इसी अनुभव के चलते वे चाहते हैं कि पूनम जैसी प्रतिभाओं को किसी भी प्रकार की आर्थिक या संसाधन संबंधी बाधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने पूनम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि पूनम आगे चलकर एक सशक्त और काबिल क्रिकेटर बनेगी तथा एक दिन देश का नाम रोशन करेगी।
इस प्रेरणादायी पहल से न केवल पूनम का मनोबल बढ़ा है, बल्कि पांढुरना और आसपास के क्षेत्र की बेटियों में भी खेल के प्रति नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार हुआ है।
















Leave a Reply